करनाल : लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे : दुरेजा

0
262
Executive meeting of Passioners Welfare Association
Executive meeting of Passioners Welfare Association

प्रवीण वालिया, करनाल :

हरियाणा सिविल पैशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष एस.एल. दुरेजा ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर तय किया गया कि 25 जुलाई को करनाल मानव सेवा संघ में सुबह 10 बजे से एक बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा मेडिकल सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें सिग्नस अस्पताल के फिजीशियन नेत्र विशेषज्ञ तथा अन्य विभागों के डाक्टर पैशनर्स का मेडिकल चेकअप करेंगे साथ ही विभिन्न टेस्ट मुफ्त किए जाएंगे। मेडिकल सेमिनार में डाक्टर अलग-अलग स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देंगे। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष एस.एल. दुरेजा ने कहा कि पैशनर्स की मंहगाई भत्ता, केश लैस इलाज की सुविधा,एलटीसी सम्बन्धी मांगों के साथ कानों की मशीन तथा दांतों के इलाज के लिए निर्धारित पैसा बढ़ाने की मांगों को लेकर चर्चा की गई। तय किया गया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की जाएगी। इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बटला से मुलाकात कर उनसे मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि जल्द पैशनर्स सांसद संजय भाटिया से भी मिलेंगे। उन्होंने पैशनर्स की लंबित मांगों पर विचार किया कि इसमें 65,70,75,वर्ष की आयु के बाद बेसिक पे में 5,10,15 प्रतिशत की वृद्धि की जाए। साथ ही जजपा ने अपने घोषणा पत्र में पैशनर्स की सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया था लेकिन आज तक पूरा नहीं किया। जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर और भी मांगों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर महासचिव, ओ,पी झाम्ब, प्रेस सचिव राम प्रकाश शर्मा, सचिव सुभाष यादव, आडीटर आर.डी. काम्बोज, ओ,पी मलिक, ए.पी कठपालिया, विनोद ओबराय, अशोक मनचंदा, के.एल. रंगा, सुभाष दुरेजा, महावीर सिंह आदि मौजूद थे।