करनाल:  जिले के 646 डिपो पर 8 लाख 76 हजार 286 यूनिटों को मुफ्त में गेंहू वितरित किया जाएगा : डीएफएससी निशांत राठी

0
711
dfsc nishant rathi, karnal
dfsc nishant rathi, karnal
प्रवीण वालिया, करनाल: 
डीएफएससी निशांत राठी ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्नपूर्णा उत्सव मनाने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जहां प्रिंट, इलैक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से 18 व 19 अगस्त को मनाए जा रहे अन्नपूर्णा उत्सव का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है। वहीं खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता मामले मंत्रालय व स्थानीय नेताओं की ओर से जिला के प्रमुख स्थानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं। डीएफएससी ने बताया कि अन्नपूर्णा उत्सव के दौरान उक्त दो दिनों में जिले में 646 डिपो होल्डरों के माध्यम से 1 लाख 98 हजार 270 राशन कार्ड धारकों के 8 लाख 76 हजार 286 यूनिटों को 5 किलोग्राम गेहूं मुफ्त में वितरित किया जाएगा।
यह वितरण अन्नपूर्णा उत्सव के दिन 18  व 19 अगस्त को प्रत्येक राशन डिपो पर वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रत्येक राशन डिपो पर कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम व 10 किलोग्राम के बैग में परिवार के प्रत्येक सदस्य के हिसाब से 5 किलोग्राम गेहंू मुफ्त में वितरित की जानी है। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा उत्सव की सफलता के लिए सभी डिपो होल्डरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यक्रम सभी डिपो पर सुबह 10 बजे से आरंभ होगा और यह पूरा दिन चलेगा। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय उत्सव के दौरान बीपीएल, एएवाई, ओपीएच राशन कार्ड धारकों को जिला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 4 लाख 90 हजार बैगों में मुफ्त अतिरिक्त 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य के हिसाब से वितरित किया जाएगा।