Karnal village Sheikhpura Jagir : प्रेम प्रसंग के चलते भाभी ने उतरवा दिया अपने देवर को मौत के घाट

0
221
भाभी ने उतरवा दिया अपने देवर को मौत के घाट
भाभी ने उतरवा दिया अपने देवर को मौत के घाट

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal village Sheikhpura Jagir, करनाल, 7जुलाई, इशिका ठाकुर:
करनाल के गांव शेखपुरा जागीर में ईद के दिन थे एक युवक आजम अचानक घर से गायब हो गया था, जिसकी सूचना लापता युवक के पिता द्वारा 30 जून को थाना सदर में दी गई थी। जिसमें उसने बताया था कि उसका लडका आजम 29 जून रात के करीब 9 बजे से गायब है। जिसको सभी जगह खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला है।

इस संबंध में थाना सदर में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान 2 जुलाई को आजम उपरोक्त का शव गांव के जोहड़ के पास पड़ा हुआ पाया गया। घटना की जांच करते हुए करनाल सीआईए 2 की टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को दिनांक 6 जुलाई को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।

आरोपी रोहित ने मई 2022 में जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी

प्रेस वार्ता के दौरान CIA -2 इंचार्ज मोहनलाल ने बताया कि रिमांड के दौरान पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपिया तमन्ना की शादी सुहाना जागीर निवासी गफ्फार के साथ करीब छह वर्ष पहले हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही तमन्ना व पड़ोस में रहने वाले रोहित का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था और कुछ समय बाद ही इसका दोनों के घर वालों को पता लग गया था। जिससे बाद दोनो के परिवार वालों ने दोनों को आपस में बातचीत न करने के लिए डांट फटकार भी लगाई। जिसकी वजह से आरोपी रोहित ने मई 2022 में जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी।

लेकिन इलाज के दौरान उसे बचा लिया गया था और बाद में फिर से चोरी छिपे एक दूसरे से मिलने का सिलसिला जारी रहा। तमन्ना का पति इस बात के लिए तमन्ना को धमकाता रहता था, लेकिन वह नही मानी। इसकी वजह से तमन्ना व रोहित ने मिलकर गफ्फार को जान से मारकर रास्ते से हटाने की योजना बनाई और आरोपी रोहित ने तमन्ना को चूहे मारने का जहर लाकर दे दिया ताकि मौका पाकर तमन्ना यह जहर गफ्फार को खिला दे और उसकी मृत्यू हो जाए।

घटना से कुछ दिन पहले जब घर पर दोपहर के समय कोई नही था, तमन्ना ने रोहित को अपने घर पर मिलने के लिए बुला लिया। उसी समय तमन्ना का देवर आजम घर पर आ गया और उन दोनो को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिसके बाद आरोपी रोहित व आजम में हाथापाई हो गई। डर के कारण रोहित ने तमन्ना के घर पर ही अपनी बाजू काटकर मरने की कोशिश की। लेकिन आजम ने समझा बुझा कर उसे वंहा से जाने दिया। परन्तु तमन्ना व रोहित को डर सता रहा था, जिसके कारण दोनों ने मिलकर आजम की हत्या करने की योजना बना ली। योजना के अनुसार 29 जून को ईद वाले दिन तमन्ना अपने पति व ननद को साथ लेकर बुआ से मिलने लाडवा के नजदीक गांव में चली गई और पीछे से आजम को फोन करके रोहित के पास भेज दिया और रोहित को भी उसके बारे में बता दिया।

आरोपी रोहित ने मौका पाकर आजम पर चाकू से किये वार

जब आजम रोहित के पास गांव के जोहड पर पंहुच गया तो काफी समय तक दोनों की उक्त घटना के बारे में बातचीत होती रही। इसी दौरान आरोपी रोहित ने मौका पाकर आजम पर चाकू से वार कर दिए व उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया और उसके शव को जोहड के पास ही छोडकर अपने घर चला गया था। इस घटना की पूरी जानकारी आरोपी तमन्ना को थी बावजूद इसके उसने इसकी जानकारी पुलिस तथा परिजनों को नहीं दी थी।

रिमाण्ड अवधि के दौरान आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू, मृतक का मोबाइल फोन व गफ्फार को मारने के लिए खरीदी गए जहर को बरामद किया गया। रिमाण्ड अवधि खत्म होने पश्चात दोनों को शुक्रवार को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Vastu Tips: व्यापार में होगी वृद्धि और धन से भरेगी तिजोरी, अपनाये वास्तु से जुड़े कुछ उपाय

यह भी पढ़ें : Karnal Accident Case : तेज रफ्तार कार तथा बाईक की टक्कर में बाइक पर सवार मां-बेटे की हुई मौत

Connect With Us: Twitter Facebook