Karnal village Jatpura: नहर में मीला एक महिला का शव मन

0
247
नहर में मीला एक महिला का शव
नहर में मीला एक महिला का शव

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal village Jatpura, करनाल ,10 जून, इशिका ठाकुर:

करनाल के गांव जटपुरा के पास नहर में एक महिला का शव तैरता मिला है। राहगीरों ने जब महिला के शव को नहर के पानी में तैरता हुआ देखा तो इस घटना से आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। फिलहाल महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने महिला के शव को नहर से बाहर निकाल कर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाऊस में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी।

आस-पास के लोगों से की पूछताछ

शनिवार को गांव जटपुरा के पास नहर में एक महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची और थाना क्षेत्र पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद सदर थाना प्रभारी व डीएसपी करनाल नायब सिंह मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। गोताखोरों की मदद से महिला के शव को नहर से बाहर निकाला गया। महिला ने हरे रंग को सूट पहना हुआ था। महिला की उम्र 30 से 35 लग रही है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस में भिजवा दिया।

गोताखारों की मदद से शव को नहर से निकाला बाहर

डीएसपी नायब सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव जटपुरा के पास नहर में किसी महिला का शव पड़ा हुआ। जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखारों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया है। महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाऊस में रखवाया जाएगा। वहीं आसपास के पुलिस थाना ने महिला की पहचान के लिए सूचना दे दी गई है । अगर 72 घंटे के अंदर मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाती उसका पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा और मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला के मरने का कारण का पता लग सकता है। फिलहाल शरीर पर कोई भी चोट के निशान दिखाई नहीं दे रहे। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है ।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 11 June 2023: इस राशि के लोगों को नौकरी मिलने के आसार, जानें बाकी के राशियों का कैसा रहेगा राशिफल

यह भी पढ़ें : Health Tips For Children: छोटे और बड़े बच्चों के बेहतर विकास के लिए बच्चों को जरूर सिखाएं ये 5 आदतें, जीवनभर मिलेगा फायदा

Connect With Us: Twitter Facebook