Karnal Village Janesro : मछली पकड़ने के दौरान एक युवक की नहर में डूबने से हुई मौत

0
357
एक युवक की नहर में डूबने से हुई मौत
एक युवक की नहर में डूबने से हुई मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Village Janesro, करनाल, 25जून, इशिका ठाकुर
करनाल के गांव जनेसरो के पास पश्चिमी यमुना नहर में एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान मोनू के रूप में हुई, जोकि उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब दो दिन पहले मोनू नहर में मछली पकड़ने गया था, इस दौरान मोनू का पांव फिसल गया और नहर में जा गिरा। इसके बाद वह पानी से बाहर नहीं आ सका। उस दौरान कुछ लोगों ने उसे नहर से निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन उस उन्हें वक्त मोनू का कोई सुराग नहीं मिला।

गांव जनेसरों के पास नहर से हुआ शव बरामद

इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने लाडवा थाना पुलिस को दी।मौके पर पहुंचे लाडवा थाना के जांच अधिकारी मूलचंद ने बताया कि गोताखोरों व पुलिस की टीमें द्वारा सर्च अभियान चलाया गया था। रविवार अलसुबह मोनू का शव गांव जनेसरों के पास नहर से बरामद हुआ है। उसके सिर पर भी चोट का निशान मिला है। आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया।

वही मृतक के परिजनों ने बताया कि मोनू, लाडवा के एक ईंट-भट्ठे पर काम करता था। उसके पास दो लड़के व 3 लड़कियां हैं तथा मोनू ही घर में अकेला कमाने वाला था। उसकी मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल है।

यह भी पढ़ें : Sunday Special Recipe : छुट्टी वाले दिन शाम के नाश्ते में बनाये सूजी आलू की टिक्की

यह भी पढ़ें : Meri Fasal Mera Byora : फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Connect With Us: Twitter Facebook