Aaj Samaj, (आज समाज), Karnal village Bhadson,करनाल, इशिका ठाकुर :
करनाल के गांव भादसों स्थित जोहड़ में अज्ञात शव मिलने से गांव में दहशत फैल गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। हांलाकि पास के ही गांव खेड़ी जाटान स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने वाले श्रमिको ने मृतक की पहचान श्रमिक काला के रूप में की है। लेकिन पुख्ता जानकारी के अभाव में पुलिस शव की शिनाख्त नहीं होने की बात कह रही है।
शराब के नशे में वह जोहड़ के पास से ही लापता हो गया था
वहीं श्रमिक नफीस ने बताया कि मृतक काला उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी उत्तरप्रदेश ईद के दिन से लापता था। काला शराब पीने का आदि था। ईद पर भी उसने काफी मात्रा में शराब पी रखी थी। जो शराब के नशे में वह जोहड़ के पास से ही लापता हो गया था। अंदेशा है कि शराब के नशे के कारण वह जोहड़ में गिर गया ओर उसकी मौत हो गई। नफीश का कहना है कि मृतक पिछले करीब दो महीने से भट्ठे पर काम कर रहा था। इसके परिवार की किसी श्रमिक को कोई जानकारी नहीं है।
इस मामले में जांच अधिकारी कृष्ण कुमार का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : Popular Radio Programs मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को लेकर देश का हर नागरिक उत्सुक : राजेश सपरा
यह भी पढ़ें : Team of Anti Narcotics Cell: नशीले पदार्थ रखने के आरोप में पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार