करनाल: 660 लोगों का किया टीकाकरण

0
317
प्रवीण वालिया, करनाल:
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण करनाल  सुश्री जसबीर ने बताया कि माननीय श्री न्याय मूर्ति राजन गुप्ता, न्यायाधीश, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने गत 26 मार्च 2021 को एक परियोजना शुरू की अर्थात बीमारी को रोकें-मास्क पहनें-पास न जाएं-अपनी नाक को ढकें। इसलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्वास्थ्य विभाग के साथ कोविड जागरूकता के साथ-साथ हरियाणा राज्य में कोविड राहत गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए श्री जगदीप जैन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-एवं-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, करनाल के कुशल मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन पुस्तकालय एवं जिला जेल में कोविड टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया। इस अवसर पर सीजेएम ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के अधिवक्ताओं और अदालत के अधिकारियों का टीकाकरण किया गया ताकि कोविड महामारी को बढऩे से रोका जा सके। इन कैम्पों में 660 अधिवक्ताओं, अदालत के अधिकारियों और जिला जेल में रह रहे कैदियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि वे अपने आस पास रह रहे लोगों को जागरूक करें कि यदि वे कोविड महामारी के दौरान किसी भी कठिनाई का सामना करते हैं, तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 0184.2266138 या कोविड हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं।