प्रवीण वालिया, करनाल :

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियानों के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इन अभियानों से लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है तथा लोगों के मन में टीकाकरण के विरुद्घ बनी भ्रांतियां स्वयं ही दूर हो रही है। उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों से टीकाकरण अभियान चलाकर लोगों में जागरुकता लाई जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप 19 जुलाई तक जिला में स्थापित विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर अब तक करीब 5 लाख 60 हजार लोगों ने टीकाकरण करवाया। विभिन्न आयु वर्ग के लोग टीकाकरण करवाने के लिए आगे आ रहे हैं तथा कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से निजात पाने के लिए सरकार व प्रशासन को अपना सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने लोगों से दोबारा अपील की है कि वे कोरोना रोधी वैक्सीन को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें और ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए कोविड-19 की वैक्सीन जरूर लगवाएं। इसके साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों व उनके परिजनों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है तथा रिकवरी रेटों में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके अतिरिक्त लोगों द्वारा सरकार व प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का नियमानुसार पालन किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप कोरोना वायरस को हराने में काफी हद तक मदद मिल रही है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रत्येक आमजन को एकजुट होकर कार्य करना है। यह बीमारी छूने से होती है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को हिदायतों का पालन कर स्वयं ही ऐहतियात बरतनी होगी, दो गज की दूरी, मास्क व सैनेटाईजर का प्रयोग तथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोकर व अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखकर कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से निजात पाई जा सकती है।