करनाल : उत्तराखंड सरकार ने कावड़ मेला किया स्थगित, कावड़ लेने जाने वालों पर होगी अब कार्रवाई

0
399
kanwad-yatra
kanwad-yatra

प्रवीण वालिया, करनाल :

जैसा कि आप सभी को विदित है कि पूरे देश में कोरोना महामारी के संक्रमण का खतरा अभी टला नही हैं। जिसके संक्रमण से लोगों के बचाव हेतू भारत सरकार व राज्य सरकारें तरह-तरह के कदम उठा रही है। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए इस बार भी उत्तराखंड सरकार द्वारा सावन के पवित्र माह में कावड़ मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को कावड़ लेने जाने व मेले के आयोजन स्थल पर पहुंचने की अनुमति नही है। यदि कोई व्यक्ति कावड़ लेने के लिये उत्तराखंड में प्रवेश करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए करनाल पुलिस का लोगों से विनम्र निवेदन है कि कोई भी व्यक्ति कावड़ लेने व कावड़ मेले में शामिल होने के लिए उत्तराखंड न जाए। आदेशों की उल्लंघना कर कावड़ मेला में जाने वाले यात्रियों पर प्रशासन की नजर रहेगी। अत: करनाल पुलिस द्वारा लोगों को कावड़ यात्रा ना करने और घर पर ही रहने की सलाह दी जाती है। आप सभी से यह भी निवेदन है कि महामारी के इस समय में प्रशासन का सहयोग करें और अन्य लोगों की भी इस महामारी से बचाने में सहायता करें। अपने सभी परिचितों को भी कावड़ मेला स्थगित होने के बारे में अवगत अवगत करवाएं।