करनाल: बारिश से दो मंजिला मकान गिरा, ग्रामीणों ने परिवार को बचाया

0
307

प्रवीण वालिया, करनाल:
जिला के गांव गांव कतलहड़ी में सुबह बारिश की वजह से 2 मंजिला मकान के गिर जाने का समाचार है। जिस कारण मलबे के नीचे तीन बच्चों सहित 6 लोग दब गए। जिले में बारिश का दौर चल रहा है। घटना का पता चलते ही लोगों ने मलबे के नीचे दबे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल ले गए। बता दें कि यह 2 मंजिला मकान लैंटर से बना हुआ था और नया ही बनाया गया था। बताया जाता है कि भारी बारिश के चलते मकान का पिलर धंसने के कारण यह हादसा हुआ। ग्रामीणों की मुस्तैदी के चलते परिवार के सदस्यों को मलबे से बाहर निकाला गया। मकान मालिक का नाम चरण सिंह बताया गया है। हादसे की सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर लेट पहुंची। लेकिन इससे पहले ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था। घर का सामान पूरी तरह से तहस नहस हो चुका है। कीमती सामान नष्ट हो गया है। मलबे में 6 लोग दब गए थे लेकिन गनीमत रही परिवार जिनमें बच्चे, महिलाएं भी शामिल रहीं बाल बाल बच गए। हालांकि महिलाओं व बच्चों के चोटें आई हैं। लेकिन बड़ा हादसा होने से तो बच गया है। ये सब जिला में कई दिनों से चल रही बारिश के चलते हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई है कि इस परिवार की आर्थिक सहायता करे।