करनाल : घर से एलईडी टीवी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी काबू

0
406
arrested
arrested

प्रवीण वालिया, करनाल :
घर से एलईडी टीवी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। बता दें कि 12 जुलाई को रात के समय नाम पता नामालूम आरोपियों द्वारा गांव सुहाना के एक मकान से एलईडी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस वारदात में आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। इस संबंध में मकान मालिक रामनिवास पुत्र फुल सिंह के ब्यान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की टीम को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश 20जुलाई को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों मुकेश व अनिल को जिला जेल करनाल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा एलईडी टीवी को बरामद किया गया। आरोपियों को पहले 13 जुलाई को डिटेक्टिव स्टाफ की ही टीम द्वारा घरों में से एलईडी टीवी, कम्प्यूटर व गैस सिलैंडर चोरी की 3 वारदातों को अंजाम देने पर गिरफ्तार किया गया था। तीनों वारदातों में दो वारदातें थाना सदर करनाल व एक वारदात थाना सैक्टर-32/33 करनाल के एरिये की थी। आरोपी इन्ही वारदातों में जेल में बंद थे। आरोपियों को अदालत पें पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।