प्रवीण वालिया, करनाल :
फोन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। बता दें कि 20 जुलाई को शाम के समय बाईक सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा गांव उचानी-इन्द्री रोड पर फोन स्नैचिंग की एक वारदात को अंजाम दिया गया था। इस वारदात के बारे में कृष्ण कुमार जिला करनाल ने बताया कि रोजाना की तरह वह शाम के समय अपने गांव से इन्द्री रोड पर सैर करने के लिए जा रहा था। जो रास्ते में कुछ दूरी पर बाईक सवार दो लड़के उसके पास आये। जिन्होंने उससे किसी को फोन करने के लिए उसका फोन मांगा और बाद में उसका फोन छीनकर मौका से फरार हो गए। इस संबंध में कृष्ण कुमार के ब्यान पर बाईक सवार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सदर करनाल में धारा 379ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले की आगामी तफ्तीश सीआईए-1 करनाल की टीम को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश 5अगस्त को एएसआई सतीश कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों अनिल व चिराग को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया।आरोपियों के कब्जे से वारदात में छीने गये मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल मोटरसाईकिल बरामद की गई। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी स्मैक का नशा करने के आदी हैं और इसी नशे की पूर्ति के लिए स्नैचिंग की उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। जांच में पाया यह भी पाया कि आरोपी अनिल के खिलाफ पहले भी एक मामला लूट का जिला कुरूक्षेत्र में व एक मामला मोटरसाईकिल चोरी का थाना इंद्री जिला करनाल में दर्ज  है। आरोपियों को अदालत किया जाकर जेल भेजा जाएगा।