प्रवीण वालिया, करनाल :

नकदी छीनकर वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि 13 जुलाई 2021 को एक बाईक पर सवार होकर दो आरोपी नोनू व शाका निवासी असंध, शिकायतकर्ता सौरव पुत्र मोती लाल से उसके 4000 रूपए छीनकर मौका से फरार हो गए व जाते समय किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर गए। इस संबंध में सौरव ने शिकायत में बताया कि वह असंध में गुरुद्वारा चौक पर रेहड़ी लगाने का काम करता है और 13 जुलाई को शाम के समय अपनी पूरे दिन की सैल करके रेहड़ी को गोदाम में खड़ी करने जा रहा था तो उसी समय उपरोक्त दोनों आरोपी एक मोटरसाईकिल पर आए और उसके साथ मारपीट करके उसके रूपए छीनकर मौका से फरार हो गये। इस संबंध में सौरव के ब्यान पर नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 379ए, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई अमरजीत सिंह थाना असंध को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश 17 जुलाई को टीम के सहयोग से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों सचिन व शेखर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा स्नैचिंग की उपरोक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाईकिल व एक हजार रूपए नकद बरामद किए गए । आरोपियों के खिलाफ पहले भी थाना असंध में चोरी व आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहे थे। आरोपियों को 18 जुलाई को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

करनाल: भारी मात्रा में लाहन सहित आरोपी काबू

प्रवीण वालिया, करनाल:
सीआईए असंध टीम ने लाहन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 17 जुलाई 2021 को उप निरीक्षक रामफल की अध्यक्षता में सीआईए असंध की टीम ने एक आरोपी दिलबाग सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी जिला करनाल को डेरा हरभजन सिंह से गिरफ्तार किया। आरोपी के पशुओं के बाड़े में से दो प्लास्टिक के ड्रम बरामद किए गए जो प्रत्येक ड्रम में 59 किलोग्राम लाहन (कुल 118 किलोग्राम लाहन) बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी वर्ष 2020 में एक मामला थाना असंध में आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज है। इस मामले में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा है। आरोपी को 18 जुलाई को पेश अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।