प्रवीण वालिया, करनाल :

जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम को 20/21 जुलाई की रात को सूचना प्राप्त हुई कि तिलक राज सीकरी निवासी न्यू मंगल कालोनी व शीतल शर्मा निवासी सुभाष गेट श्रीलंका में चल रहे भारत व श्रीलंका के बीच वन डे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे हैं और फोन के माध्यम से पैसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे हैं और मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। जो फोन पर लोगों को कह रहे हैं कि लखपति बन जाओ। मनचाही टीम, विकेट व रन पर 100 रूपए का सट्टा लगाने पर कमीशन काट कर 900 रुपए मिलेंगे और लगाए गए पैसों पर दाव हार गए तो रकम हजम समझी जाएगी। जिस पर एएसआई सतीश कुमार डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम द्वारा रात को न्यू मंगल कालोनी से उपरोक्त मकान में से 2 आरोपी गिरफ्तार किए। जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम तिलक राज सीकरी व शीतल शर्मा बताए। टीम द्वारा मौका पर से अलग-अलग कंपनी के तीन मोबाईल फोन जिनमें लाईव क्रिकेट मैच चल रहा था और लोगों को फोन करके सट्टा खिला रहे थे, एक हिसाब-किताब कापी, एक पैन व 1520 रूपए की नकदी बरामद की गई। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना शहर करनाल में जुआ अधिनियम की धारा 4ए/3/67 के तहत मामला दर्ज किया जाकर उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।