करनाल: जबरन वसूली व लूट की वारदात को अंजाम देने वाला तीसरा आरोपी काबू

0
460
Murder accused arrested
Murder accused arrested

प्रवीण वालिया, करनाल:
गत 21 मार्च को तीन आरोपी रितिक, गुरमीत व साहिल निवासी करनाल ने शिवपुरी रोड अशोक नगर के सामने चाय, सब्जी व दर्जी की कई दुकानों से लूटपाट की थी। आरोपियों ने दुकानदारों से जबरन वसूली की, हफ्ता मांगा, लूटपाट की गई व हफ्ता न देने पर बर्फ तोडने वाले सूअ‍े का भय दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपियों द्वारा इस वारदात में 4 अलग-2 दुकानों से कुल 5100 रूपए लूटे गए थे। इस संबंध में एक दुकानदार सोनू कुमार पुत्र स्व. सोमनाथ के ब्यान पर उपरोक्त तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ थाना शहर करनाल में धारा 392,397,385,506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक अंकित कुमार थाना शहर करनाल को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश 22 मार्च को दो आरोपियों गुरमीत पुत्र शम्मी, करनाल व रितिक पुत्र राकेश निवासी करनाल को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से नकदी व वारदात में इस्तेमाल बर्फ तोडने वाला सुआ बरामद किया गया। तीसरा आरोपी साहिल वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था। उप निरीक्षक अंकित कुमार की अध्यक्षता में टीम ने फरार तीसरे आरोपी साहिल पुत्र अशोक को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी द्वारा वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में लूटी गई कुछ नकदी भी बरामद की गई है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना शहर करनाल में लूट, जबरन वसूली, गृह भेदन व चोरी के पांच मामले दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।