प्रवीण वालिया, करनाल :

रिकी की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले फरार तीसरे आरोपी को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 26 जून 2021 को थाना सदर करनाल में सोमपाल ने शिकायत दी थी कि उसके लड़के रिकी की प्रेम प्रसंग के चलते गांव चमार खेड़ा के कुछ आरोपियों ने जान से मारकर उस की डेड बॉडी को कहीं फैंक दिया है। जिसका 19 जून से ही कोई अता-पता नहीं चला। लेकिन 26 जून को खरखौंदा जिला सोनीपत के एरिया में नहर के अंदर से रिकी उर्फ रॉकी की डेड बॉडी बरामद हुई। रिकी के साथ साजिशन मारपीट करने, अपहरण करने, हत्या करने व हत्या कर शव को खुर्द खुर्द करने के आरोप में मृतक रिकी के पिता सोमपाल के बयान पर थाना सदर करनाल में धारा 302, 323, 201, 364, 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना सदर एसएचओ निरीक्षक बलजीत सिंह व उनकी सहयोगी टीम द्वारा दो आरोपियों मुख्य आरोपी अमित कुमार व मनोज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल डण्डे आदि बरामद किए किए गए थे। दौराने पूछताछ आरोपियों द्वारा हत्या की वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों के नाम का खुलासा किया था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा 28 जुलाई  को फरार तीसरे आरोपी लोकेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। मामले की जांच जारी है।