प्रवीण वालिया, करनाल :

हरियाणा सरकार द्वारा हिसार में बने हवाई अड्डे का नाम संसार को समाजवाद का संदेश देने वाले महाराजा अग्रसैन जी के नाम पर रखने का करनाल के अग्र बंधुओं ने स्वागत किया। अग्रवाल वैश्य समाज की कई संस्थाओं ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया। अग्रवाल और वैश्य समाज की कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इसका स्वागत किया। महाराजा अग्रसैन भवन चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन शम्मी बंसल ने मुख्यमंत्री को इसके लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने महाराजा अग्रसैन का इतना बड़ा सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के वह आभारी हैं। अग्रोहा विकास ट्रस्ट के महामंत्री रमेश जिंदल ने हरियाणा सरकार को इसके लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इससे सरकार की सकारात्मक सोच प्रदर्शिात हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि महाराज अग्रसैन की जयंती पर अन्य महापुरुषों की तरह प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम सरकार द्वारा मनाया जाए। इस अवसर पर हरियाणा सरकार का स्वागत करने वालों में डा. पीके जैन, हरियाणा चैम्बर आफ कामर्स केउपाध्यक्ष अमित गुप्ता, सनातन महाबीर दल के प्रधान कैलाश चंद्र गुप्ता, महासचिव रमन गुप्ता, अविनाश बंसल, कृष्ण गर्ग, सुनील गुप्ता, विनोद गोयल, नरेश बंसल मौजूद रहे।