करनाल: मकान की छत्त गिरी,कई लोग घायल 

0
393
प्रवीण वालिया, करनाल:
मंगलपुर गांव में मकान की छत गिर गई जिसके मलबे में फंसने से परिवार के सदस्य घायल हो गए। गौरतलब है कि रात को परिवार सो रहा था कि अचानक छत गिर गई। जिस कारण से परिवार के लोग मलबे में दब गए। शोर सुनकर आस पास के लोग एकत्रित हो गए जिन्होंने मलबे से परिवार के फंसे लोगों को निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया। बता दें कि जिला में पिछले दो दिनों से भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जगह-जगह बारिश का पानी भरा होने से लोगों को भी आने जाने में परेशानी हो रही है वहीं जिला में कच्चे बने मकानों के गिरने का काफी खतरा बना हुआ है। इसी बात को लेकर लोग भयभीत भी हैं। बारिश ने अब की बार सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बताया जाता है कि मंगलपुर गांव के किरण पाल का परिवार अपने घर में सो रहा था। कुछ लोग उस समय किरण पाल के मकान की दीवार के सहारे खड़े होकर बारात देख रहे थे। अचानक उसके मकान की छत ढही तो कुछ लोग छत पर भी सो रहे थे। एकाएक नीचे गिर गए। किरणपाल, उसकी पत्नी बेटियां व एक बेटा घर के अंदर सो रहे थे, वह छत के मलबे में दब गए। इस हादसे में किरण पाल के परिवार के अलावा पड़ौस के कुछ अन्य लोग भी घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है।