करनाल : भारत विकास परिषद श्री राधा-कृष्ण शाखा में नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

0
526
oath
oath
प्रियंका काठपाल फिर चुनी गई अध्यक्ष
प्रवीण वालिया, करनाल :
भारत विकास परिषद में हर दो वर्ष पश्चात नई कार्यकारिणी का चयन किया जाता है। जिससे नए लोगों को आगे आने के अवसर प्राप्त होते हैं और नई सोच से सेवा और विकास कार्यों में गति आती है। भारत विकास परिषद श्री राधा-कृष्ण शाखा में दायित्व ग्रहण सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रियंका काठपाल ने एक बार फिर से अध्यक्ष और प्रमोद नागपाल ने कोषाध्यक्ष के दायित्व की शपथ ली। संदीप कुकरेजा व अनिल अरोड़ा ने उपाध्यक्ष, निधि गुलाटी ने सचिव, नीलम जूड ने सह सचिव, सुमिता अरोड़ा ने महिला संयोजिका व सारिका चौधरी ने सह महिला संयोजिका का दायित्व ग्रहण करते हुए शपथ ली। प्रभा शर्मा, राजू नारंग, रचना नारंग, राकेश अरोड़ा व अरूण कुमार ने बतौर सदस्य शपथ ग्रहण की। इस दायित्व ग्रहण समारोह में बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री  प्रतिनिधि संजय बठला व बतौर विशिष्टातिथि सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्घी शामिल हुए। प्रांतीय संयोजक गौरव खुराना ने पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में वंशिका राठी ने गणेश वंदना पर अपनी प्रस्तुति दी। नन्हे अनहद ने अपनी तलवार बाजी के जौहर दिखाए, केशव खुराना ने देश भक्ति पर कविता सुनाई व रोमित जूड ने योगा के विभिन्न आसनों को प्रस्तुत कर सबको आश्चर्यचकित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष दीपक आनंद ने की। शपथ दिलवाने की प्रक्रिया प्रांतीय वित सचिव अरविंद सिंघल ने पूर्ण की। दीपक आनंद ने कहा कि शाखा बहुत अच्छा कार्य कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भी शाखा ऐसे ही कार्य करती रहेगी। प्रांतीय अध्यक्ष दीपक आनंद, प्रांतीय वित सचिव अरविंद सिंघल, प्रांतीय संयोजक कपिल अत्रेजा और जिलाध्यक्ष शाम बतरा ने सभी को शुभकामनाएं दी। मंच संचालन सुमिता अरोड़ा व गौरव खुराना ने किया। अध्यक्ष प्रियंका काठपाल ने सभी को विश्वास दिलवाया कि भविष्य में भी शाखा और भी बेहतर कार्य करने के यथासंभव प्रयास करेगी। कार्यक्रम में शीनू खुराना, पायल नागपाल, जोगिंदर जूड, मनोज काठपाल, विजय गुलाटी, ध्वनि अरोड़ा ,दीपांशी काठपाल, भव्या नारंग, नंदिनी नागपाल और वैभव गुलाटी ने अपनी सहभागिता दी।