Karnal Suicide Case : नहर में कूदकर सुसाइड कर रहा हूं, वीडियो बनाकर भाई के पास भेजी

0
164
नहर में छंलाग लगाकर जान देने की कोशिश
नहर में छंलाग लगाकर जान देने की कोशिश

Aaj Samaj (आज समाज),Karnal Suicide Case, प्रवीण वालिया, करनाल,7 जुलाई :
जिला पुलिस करनाल में तैनात ईआरवी डायल 112 की ईआरवी गाडी नम्बर 429 पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने एक सराहनीय कार्य किया है। इस गाडी पर तैनात पुलिस टीम द्वारा एक ऐसे व्यक्ति की जान बचाई गई है, जिसने अपनी किसी व्यक्तिगत वजह के कारण नहर में छंलाग लगाकर जान देने की कोशिश की थी।

नहर में छलांग लगाने वाले व्यक्ति को डायल 112 की टीम ने बचाया

थाना रामनगर के एरिया में तैनात ईआरवी की गाडी नम्बर 429 को सूचना प्राप्त हुई थी कि विक्रम वासी नंगला मेघा ने एक वीडियो बनाकर अपने परिजनों के पास भेजी है कि वह नहर में कूदकर सुसाइड कर रहा है। शाम के समय चार बजकर दस मिनट पर ईआरवी गाडी को सूचना मिली और चार बजकर चौदह मिनट, मात्र चार मिनट में गाडी कैथल नहर पुल पर मौके पर पंहुच गई।

मौके पर देखा तो विक्रम नहर में कूदा चुका था। जिसको पुलिस टीम द्वारा राहगीरों की मदद से नहर से बाहर निकाला गया और कल्पना चावला सरकारी हस्पताल में दाखिल करवाया गया। सही समय पर हस्पताल में ले जाने उसकी जान सही सलामत बच गई। जिसके बाद विक्रम को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान ईआरवी गाडी 429 पर इंचार्ज उप निरीक्षक सतीश कुमार, एसपीओ जयकुमार व रामपाल मौजूद थे। उस व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम द्वारा किया गया बहादुरी का यह कार्य सराहनीय है।

यह भी पढ़ें : Vastu Tips: व्यापार में होगी वृद्धि और धन से भरेगी तिजोरी, अपनाये वास्तु से जुड़े कुछ उपाय

यह भी पढ़ें : Karnal Accident Case : तेज रफ्तार कार तथा बाईक की टक्कर में बाइक पर सवार मां-बेटे की हुई मौत

Connect With Us: Twitter Facebook