करनाल : विद्यार्थियों को रोजगार की संभावनाओं से अवगत करवाया

0
321
karnal
karnal

प्रवीण वालिया, करनाल :
गुरु नानक खालसा कालेज करनाल के अंग्रेजी विभाग द्वारा विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य के विद्यार्थियों के लिए रोजगार की संभावनाएं विषय पर आयोजित इस विस्तार व्याख्यान में एमएन कालेज शाहबाद के प्राचार्य डा. अशोक चौधरी ने आनलाइन विद्यार्थियों को संबोधित किया। सबसे पहले कालेज के प्राचार्य डा. मेजर सिंह ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया एवं कालेज की उपलब्धियों के बारे में बताया और विद्यार्थियों को रोजगार की संभावनाओं से अवगत करवाया। डा. अशोक चौारी ने अपने व्याख्यान में कहा कि केवल शिक्षण के क्षेत्र में ही अंग्रेजी भाषा की संभावनाएं नहीं है अपितु अनुवादक, संपादक, पत्रकारिता दोभाषिया, रेडियो जॉकी, समाचार रीडर, उद्घघोषक, केंद्रीय व राज्य सरकारों में भाषा अधिकारी में भी बहुत संभावनाएं हैं।

जिनमें विद्यार्थी अपना कैरियर बना सकते हैँ। उन्होंने कहा कि कैरियर चुनने के लिए अपनी ताकत, कमजोरी, अवसर व चुनौतियों का विश्लेषण करें। डीएवी कालेज पेहवा के प्राचार्य डा. कामदेव झा तथा आरकेएसडी कालेज कैथल से डा. विकास भारद्वाज ने भी अपने विचार रखे। अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डा. देवी भूषण ने इस व्याख्यान का आयोजन किया जबकि डा. दीपक, प्रो. अमरजीत कौर तथा डा. जुझार सिंह ने सहयोग दिया।