प्रवीण वालिया, करनाल:
हरियाणा में खेलों को प्रमोट करने और इसमे युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के साथ अन्य विषयों पर मंथन करने के लिए 11 जुलाई रविवार को करनाल के विवेकानंद विद्यालय में आरएसएस की सहयोगी संस्था क्रीड़ा भारती की प्रान्त स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक क्रीड़ा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष और विश्व प्रसिद्ध रेसलर ओलम्पिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए क्रीड़ा भारती उत्तर क्षेत्र के संयोजक दलपत सिंह कादियान ने बताया कि बैठक में खेलों को बढ़ावा देने व अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी जिसमें प्रदेश भर से 100 के लगभग कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में क्रीड़ा भारती के बैनर तले अनेक कार्यक्रम करने की योजना है।