Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Small Secretariat , करनाल,17 अगस्त, इशिका ठाकुर
करनाल लघु सचिवालय में सेन सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला अध्यक्ष चमेल सिंह ठाकुर करनाल की तरफ से वीरवार को जिला सचिवालय पहुंचकर उपयुक्त अनीश यादव को अपनी मांगों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम एक ज्ञापन दिया। जिसमें सेन समाज हरियाणा की 6 मुख्य मांगो को पूरा करने के लिए सरकार से अनुरोध किया गया। इस मौके पर करनाल सेन समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे कोर कमेटी जिला अध्यक्ष चमेल सिंह ठाकुर, अध्यक्षता में ज्ञापन दिया गया
इस मौके पर सेन समाज सभा के प्रधान राकेश सेन ने कहां
की सेन समाज ना केवल हरियाणा में बल्कि पूरे भारत में अपना रसूख रखता है तथा इस समाज में सती नारायणी माता, वैधराज धनवंतरि महर्षि शुपत, महर्षि सविता, संत शिरोमणि सैन जी महाराज, सम्राट महापद्मनंद, शहीद साहिब सिंह, जननायक कर्पूरी ठाकुर, श्री भिखारी ठाकुर आदि संत-महात्मा, लेखक एवं महापुरुषों ने जन्म लिया है तथा सभी ने अपने आदशों से समाज को सही दिशा पर ले जाने के लिए एक अच्छी शिक्षा प्रदान की है। इस संबंध में कहना है जिस प्रकार से अन्य सभी समाज के लोगों का देश और राज्य पर अधिकार है ठीक उसी प्रकार सैन समाज का भी अधिकार है तथा इस समाज की हरियाणा प्रदेश में लाखों की संख्या में वोटर है जो सरकार बनाने में अपना पूर्णतः सहयोग देते है। इसलिए सरकार से अनुरोध है कि हरियाणा प्रदेश के समस्त 22 जिलों से प्राप्त निम्नलिखित मांगों को पूरा कर सैन समाज को आगे बढ़ने का काम किया जाए।
इस अवसर पर सेन समाज प्रधान राकेश सेन, अनिल पवार, सागर सेन, डॉक्टर जय भगवान, प्रेम सेन, पूर्व प्रधान अनिल सैन, गोपी राम पुंडीर, पूर्व प्रधान राज, बॉबी सेन, सुभाष सेन, उमेश, वीरेंद्र सेन, ठाकुर विनोद सेन, बलविंदर सेन ब्रह्मपाल आदि लोग मौजूद रहे
यह भी पढ़ें : Double Murder Case : बरनाला के गांव सेखा में डबल मर्डर केस निकला “ड्रामा”
Connect With Us: Twitter Facebook