करनाल : सिमरन बतरा बनी मिस तीज 2021

0
444
Karnal
Karnal

प्रवीण वाालिया, करनाल :
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल भवन करनाल के प्रांगण में एक भव्य हरियाली तीज समारोह 2021 बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसके सुबह के मुख्य अतिथि डॉश पूजा भारती एसडीएम घरौंडा और बाद दोपहर के मुख्य अतिथि प्रवीण खत्री मानद महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ रहे। इस हरियाली तीज महोत्सव की यह विशेषता रही कि इस समारोह में स्लम एरिया के बच्चे समारोह में सम्मिलित हुए और उन्होंने सभी बहनों और लड़कियों को मेहंदी लगाई। इस तीज महोत्सव में मिस तीज का खिताब सिमरन बतरा को और मिसेज तीज का खिताब अनू को दिया गया। समारोह में बाल भवन की सभी महिला आजीवन सदस्य, इनरव्हील क्लब, यैस वी कैन और भारत विकास परिषद अभिमन्यु शाखा की महिला सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और हरियाली तीज का खूब आनंद उठाया इस समारोह के दौरान प्रोफेसर और आर्मी आफिसर अनीता सहित सीनियर विंग एनसीसी कैडेट्स की लड़कियों की टीम ने पूरे फंक्शन को गार्ड आॅफ आॅनर दिया और मुख्य अतिथियों को भी स्पेशल गार्ड आफ आनर दिया। खुले प्रांगण में फंक्शन होने के कारण 200 के लगभग महिलाओं, लड़कियों और बच्चों ने खूब मौज मस्ती की और तीज के गानों पर नाच गाना किया और कई तरह की प्रतियोगिताएं की। महिलाओं ने बहुत सारे तीज के गीतों पर और ढोल की थाप के साथ नाच गाने का आनंद लिया। विभाग की ओर से सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट भी दिए गए।