- सीएम नायब सिंह सैनी ने करनाल श्री जैन आराधना मंदिर में माथा टेक जैन संतों का लिया आशीर्वाद,कहा भगवान महावीर के दिखाए रास्ते पर चल रही सरकार
Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Shri Jain Aradhana Temple, करनाल, इशिका ठाकुर : करनाल के जैन आराधना मंदिर में बुधवार को भगवान महावीर जी के 2550 वें जन्म कल्याणक निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मुख्य रूप से भाग लिया। सीएम सैनी ने जैन मंदिर में माथा टेका और जैन संतों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित चैरिटेबल अस्पताल का भी दौरा किया और यहां चल रही संस्था के सेवा कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में बोलते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि जैन सन्तों ने समाज को हमेशा सच्चाई का रास्ता दिखाया, हमे भी उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। यहां पर लोगों की सेवा का कार्य किया जाता है और अस्पताल सहित अनेक चेरिटेबल कार्य संचालित होते है। मुझे इस पवित्र स्थल पर आने का मौका मिला यह मेरा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर जी समाज को एक दिशा देने का कार्य करते थे। उन्ही की सोच पर आगे बढ़ते हुए समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की चिंता दिल्ली से हो रही है। चाहे सड़क हो समस्याएं हो गरीब उत्थान हो या महिला शसक्तीकरण की बात हो मोदी सरकार का फोकस इन पर रहा है।
2024 के बाद भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है: मुख्यमंत्री
मोदी जी ने पानीपत की धरती से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया और इसे धरातल पर उतारने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर जी के संदेशों को सामने रखकर सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत विश्व मे 11 वें पायदान पर था जबकि आज 5 वें स्थान पर मजबूती से खड़ा है। 2024 के बाद भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है। ये सब महावीर जी के जीवन से प्रेरणा लेकर कर रहे है। बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार को करनाल में इंद्री रोड, मानव सेवा संघ, पुरुषोत्तम गार्डन, सेक्टर 7,सेक्टर 16,नई अनाज मंडी सहित कई कार्यक्रमों में शिरकत की। वही मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के साथ-साथ विधानसभा चुनाव प्रचार चल रहा है।
उन्होंने कहा कि मुझे और पूरी भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा ही नहीं पूरे भारत में काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है। हरियाणा और केंद्र सरकार ने प्रत्येक दबके के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई हुई है। जिसे जनता को बहुत लाभ मिल रहा है। हमने समाज के हर वर्ग के लिए काम किए हैं। शिक्षा में भी बेहतर काम किए हैं। मनोहर लाल खट्टर ने अपने कार्यकाल में लड़कियों के लिए 20 किलोमीटर के अंदर में राजकीय कॉलेज भी बनवाए हैं ताकि कोई भी बच्ची शिक्षा से वंचित न रह सके, और उन सभी का फायदा हमें लोकसभा चुनाव में हो रहा है और हम उन सभी मुद्दों को लेकर लोगों के बीच में जा रहे हैं। जब उनसे सवाल किया गया कि दिग्विजय चौटाला नारायणगढ़ के खनन माफिया की जांच की मांग कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि अच्छी बात है मैं तो कहता हूं हर जगह की सभी की जांच होना चाहिए ताकि सब कुछ साफ हो सके।
- Lok Sabha Aam Chunav- 2024:मुख्य सचिव ने वीसी के जरिए की जिला महेंद्रगढ़ में चुनावी तैयारियों की समीक्षा
- Karnal Lok Sabha Manohar Lal: खेल के क्षेत्र में हरियाणा का प्रदर्शन बेमिसाल : मनोहर लाल
Connect With Us : Twitter Facebook