करनाल : दुकानदार से मारपीट व धमकी देने वाले 4 आरोपी काबू  

0
411
arrested
arrested

प्रवीण वालिया, करनाल :
गत 23 जुलाई को कृष्ण लाल निवासी सैक्टर-8 करनाल ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि कुंजपुरा रोड पर लाल बत्ती के पास सैक्टर-9 में उसकी महालक्ष्मी नाम से करियाणा स्टोर की दुकान है। जिस पर  23 जुलाई को वह व उसके दोनों लड़के रजत व रोहित दुकान पर काम कर रहे थे। उसी दिन दोपहर के समय दो लड़के उनकी दुकान पर आये। जिन्होंने उसकी दुकान से कुछ सामान खरीदा और बिना रूपए दिए ही सामान लेकर जाने लगे। लेकिन कृष्ण ने उनको बिना रुपयों के सामान देने से मना कर दिया। जिसके बाद वह आरोपी वहां से चले गए। जो कुछ समय बाद अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाईकिलों पर बैठकर व डंडों-बिंडों से लैस होकर आए और दुकानदार व उसके लड़कों पर हमला कर दिया व दुकान में काफी तोडफोड़ कर जान से मारने की धमकी देकर मौका से फरार हो गए। इस हमले में दुकान व उसके लड़कों को काफी चोटें आई थी। इस संबंध में कृष्णलाल के ब्यान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 148,149,323,427,452,506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों राजेंद्र पुत्र सतपाल व अमित पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि परिवादी पक्ष के रजत व आरोपी पक्ष का आपसी विवाद चल रहा था। आरोपी राजेंद्र ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर पूर्व सुनियोजित योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि कुंजपुरा रोड पर सेक्टर-9 की लाल बत्ती पर लगे सीसीटीवी कैमरे वारदात के समय बंद पाये गए। छानबीन करने पर पाया कि वारदात में शामिल एक आरोपी हरदीप अभी फरार है, की कैमरों की देखरेख के लिए नियुक्त किए गए एक इंजीनियर रजत के साथ जानकारी थी। जिसने ही रजत के साथ सांठ-गांठ करके वारदात के समय पास के कैमरों को पोल पर लगे बाक्स के स्विच से बंद करवाया था ताकि आरोपी कैमरों की नजरों में ना आ सकें। आरोपियों को आज अदालत में पेशकर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया और 29 जुलाई को वारदात के समय सीसीटीवी कैमरों को बंद करने वाले दो आरोपियों रजत व  विकास को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा व गहनता से पूछताछ की जाएगी। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।