प्रवीण वालिया, करनाल :

देश और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय जगत में रोशन करने वाली लिबर्टी गर्ल तथा किक बाक्सिंग की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी कुसुम के लिए लिबर्टी शूज लिमिटेड ने सहायता प्रदान कर होनहार खिलाड़ी का सम्मान किया है। लिबर्टी शूज लिमिटेड द्वारा स्पांसर्ड किक बॉक्सर खिलाड़ी कुसुम किक लाइट और लाइट कांटेक्ट -70 किलोग्राम वर्ग में 15 से 24 अक्टूबर तक इटली के वेनिस शहर में होंने वाली वाको वर्ल्ड सीनियर किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप वर्ष 2021 में  भारतीय टीम में शामिल होकर वेनिस इटली में खेलने जाएगी। जिसके लिए आज लिबर्टी शूज लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक शम्मी बंसल ने आज अंतररार्ष्ट्रीय किक बाक्सर कुसुम को एक लाख 90 हजार रुपए का चेक भेंट किया। बता दें कि कुसुम ने पहले भी इंडियन ओपन इंटरनेशनल किक बाक्सिंग चैंपियनशिप वर्ष 2018-19 में भारत देश के लिए सेरबिया के बोस्निया शहर में हुई प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीत कर भारत का नाम दुनिया मे रोशन किया व इससे पहले भी कुसुम कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में गोल्ड सिल्वर, ब्रान्ज मेडल ले चुकी है। लिबर्टी शूज लिमटेड देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को आर्थिक सहायता देती रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत लिबर्टी शूज लिमिटेड बेटियों को आगे बढने  तथा पढने में सहायता देती रहती है। अति साधारण परिवार से आने वाली किक बाक्सर कुसुम को आगे ले जाने में लिबर्टी का अतुलनीय योगदान है। इस अवसर पर एमडी शम्मी बंसल ने कहा कि देश का नाम कुसुम निश्चित ही रोशन करेगी।