प्रवीण वालिया, करनाल :

कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज के निदेशक डा. जगदीश चंद्र दुरेजा ने वरिष्ठ नागरिक मनोचिकित्सा ओपीडी व मनोरोग विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रदर्शनी का उद्घघाटन किया व अपने संदेश में कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कालेज में हर प्रकार की बेहतरीन सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही हैं व वरिष्ठ नागरिक मनोचिकित्सा ओपीडी के चालू होने से वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा होगी व ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि उन्हें शीघ्र, उचित व बेहतरीन इलाज मिले। इस अवसर पर डा. दुरेजा ने  प्रथम दो वरिष्ठ नागरिक मरीजों का शाल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान में कार्यरत पेडियेट्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष डा. जुगेश छटवाल व फारेंसिक मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विजयपाल खनगवाल को उनकी उत्ककृष्ट सेवाओं के लिए शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा. अरुण कुमार पाण्डेय ने बताया कि पूरे विश्व में औसत आयु के बढने से वरिष्ठ नागरिकों की संख्या बढ़ रही है व उपेक्षा, अकेलापन, अन्य मनोवैज्ञानिक कारणों व हाल में फैली महामारी कोविड के दौरान इससे संक्रमित बुजुर्ग व्यक्तियों को अपने मानसिक स्वास्थ्य हेतु सजग होने की आवश्यकता है व किसी भी बीमारी से बचाव व रोग होने पर जल्दी स्वस्थ होने में मानसिक मजबूती व पाजीटिव रहने के फायदे को बताया। डा. पाण्डेय ने इस वरिष्ठ नागरिक मनोचिकित्सा ओपीडी शुभारंभ कार्य में सहयोग के लिए कालेज प्रशासन व मनोरोग विभाग में कार्यरत सहायक आचार्य डा. सविता चहल, डा आशीष अग्रवाल, सीनियर रेजिडेंट्स व मनोविज्ञानी कर्मचारियों के योगदान को विशेष रुप से उल्लेखित किया। ओपीडी हर वीरवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलाई जाएगी।
इस अवसर पर विभाग में कार्यरत साइकियाट्रिस्ट सोशल वर्कर डॉ. प्रशात व कुलदीप सिंह ने आगंतुको के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों पर एक घंटे के सत्र में पारस्परिक संवाद किया। विभाग में कार्यरत सीनियर रेजिडेंट डा. सुष्मिता, डा. सन्नी दुआ व डा. कुलदीप ने मेडिकल छात्रों को वरिष्ठ नागरिकों में संभावित मानसिक रोगों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर ओपीडी खंड के मनोरोग प्रांगण में मरीजों, उनके रिश्तेदारों, स्वास्थ्यकर्मी व आमजनता को इस विषय में जागरूक बनाने के लिए मनोरोग विभाग द्वारा पोस्टर व पैम्फलेट का प्रदर्शन व वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 दिशा निदेर्शों जैसे 2 गज की दूरी, मास्क का प्रयोग आदि करते हुए संस्थान के विभिन्न विभागों में कार्यरत मेडिकल टीचर्स, नर्सिंग व सहायक स्टाफ, मरीज व उनके परिजनों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डा. अरुण कुमार पाण्डेय ने किया।