प्रवीण वालिया, करनाल:

अभियंताओं को दिए निर्देश- क्वालिटी पर दें पूरा ध्यान

शहर की बहबूदी से जुड़े विकास कार्यों को नगर निगम तेजी से करवा रहा है, ताकि नागरिकों को इनका फायदा हो और उनका जीवन खुशहाल बन सके। इसे लेकर नगर निगम वार्ड 16 से 20 में करीब 4 करोड़ रूपये खर्च कर रहा है। इसके तहत सडक़ों का निर्माण एवं उनका सुदृढ़ीकरण, इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक की गलियां, सीवर व बरसाती पानी के निकासी की पाईप लाईने, पार्कों का सौंदर्यकरण तथा सामुदायिक केन्द्र का निर्माण के काम चल रहे हैं। यह विकास कार्य कार्यकारी अभियंता मोनिका शर्मा की देखरेख में हो रहे हैं। नगर निगम आयुक्त डॉ. मनोज कुमार ने वार्ड 16 से 20 में हो रहे कार्यों बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वार्ड 16 में इंदिरा कॉलोनी व भारत कॉलोनी में आर.सी.सी. नाला का निर्माण किया जाना है, जल्द ही इसका काम शुरू होने जा रहा है। वार्ड 17 में रजवाहा रोड की ब्रम साईड में नीलकंठ मेडिकल स्टोर नजदीक रेलवे अंडर पास तक इंटरलॉकिंग टाईलें, शिव कॉलोनी की विभिन्न गलियों का सुदृढ़ीकरण तथा इसी वार्ड के पार्क में झूले लगाने व मिनी मास्क लाईट लगाने का काम प्रगति पर चल रहा है। डब्ल्यू.जे.सी. से शिव कॉलोनी के रजवाहा रोड स्थित माता मंदिर चौक तक सैंट्रल वर्ज का निर्माण का वर्क ऑडर जारी हो चुका है।

चालू सप्ताह में इसका काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि वार्ड 18 की फ्रैंडस कॉलोनी में पी.वी.सी. की पाईप लाईन व इंटरलॉकिंग टाईलें, अग्घी पार्क का सुदृढ़ीकरण तथा इसके आस-पास के क्षेत्र में इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक तथा गुरू नानक स्कूल के पास स्थित अपना पार्क के पीछे की गलि का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है। निगमायुक्त ने बताया कि वार्ड 19 में राम नगर क्षेत्र की विभिन्न गलियों का सुदृढ़ीकरण एवं उन्हें ऊंचा उठाना, कश्मीरा पार्क की रिपेयरिंग, काछवा रोड से पुलिस थाना तक नाले की चौड़ाई, पी.वी.सी. पाईप लाईन नजदीक छाबड़ा ऑटो सेंटर तथा आर.सी.सी. डे्रन को भिन्न-भिन्न जगहों से कवर करने के काम प्रगति पर चल रहे हैं। रेलवे पार्क में फुटपाथ पर रंगीन चाकर टाईलें एवं उसकी बाउण्डरी वाल पर तारबंदी करने का काम वर्क ऑडर जारी हो चुका है, जल्द ही इसका काम शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त वार्ड 20 के गांव उचाना में लाईब्रेरी का नवीनीकरण, पार्क की बाउण्डरी वाल का निर्माण, विभिन्न गलियों का निर्माण तथा इसी गांव में ही रिवेन्यू रास्ते को पक्का करने का काम प्रगति पर है। गांव उचाना में ही जोगी सामुदायिक केन्द्र का निर्माण किया जाना है, जो प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है, स्वीकृति मिलने के बाद इसका काम करवाया जाएगा। निगमायुक्त ने विकास कार्यों से जुड़े अभयंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे साईट विजिट करते रहें और निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की जांच के लिए सैम्पल अवश्य भरें। उन्होंने कहा कि क्वालिटी पर अधिक जोर दिया जाए, ताकि लम्बे समय तक वह अपनी अवस्था में बने रहें।