प्रवीण वालिया, नीलोखेड़ी/करनाल:
वन विकास निगम के चैयरमैन एवम विधायक नीलोखेड़ी धर्मपाल गोंदर ने नीलोखेड़ी विधानसभा को सडकों की सौगात देने का काम किया है। हल्के विधायक ने नीलोखेड़ी विधानसभा की 4 सडकों के नवीनीकरण एवं चौड़ा करने के  लिए 3 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करवाई है। स्वीकृत की गई सडकों के लिए विधायक धर्मपाल गौंदर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नीलोखेड़ी की सभी जर्जर और कम चौड़ी सडकों का कायाकल्प करवाया जाएगा यानि चकाचक हो जाएगी।
विधायक ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत संधीर से अमरगढ़ सडक का नवीनीकरण एवं चौड़ाकरण किया जाएगा, जिस पर इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक लगवाए जाएंगे। इसके साथ ही रायपुर से बरसालु  सडक का नवीनीकरण, नीलोखेड़ी निगदू रोड से पतनपुरी सडक का नवीनीकरण एवं चौड़ाकरण और सांभली से जलाला विरान जोकि काफी वर्षों से जर्जर थी इस सडक का भी नवीनीकरण एवं चौड़ाकरण किया जाएगा।

उन्होंने ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद सडकों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा की इसके लिए शीघ्र ही टेंडर लगाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दे दिए गए हैं। नीलोखेड़ी हल्का विकास कार्यों में पीछे नहीं रहेगा, कोरोना के दौरान कई व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त हो गईं हैं, परंतु सरकार की सूझबूझ और अच्छी कार्यप्रणाली से स्थिति समन्वय होती नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही नीलोखेड़ी के अधूरे विकास कार्य जैसे नीलोखेड़ी को उपमंडल का दर्जा, नीलोखेड़ी में बस स्टेंड का निर्माण, निसिंग और नीलोखेड़ी में लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह जिसका टेंडर लगा दिया गया है, ऐसे कार्य जल्द पूरे करवाएं जाएंगे, इसके लिए वह प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि संधीर से अमरगढ़ सडक की समस्या काफी समय से उनके संज्ञान में थी जिसे अब दूर करवाया गया है। इन सडकों के निर्माण से आवाजाही में आ रही दिक्कतें खत्म होंगी।