Karnal Road Accident Case : तेज रफ्तार गाडी ने खडी गाड़ी में मारी टक्कर, दो व्यक्तियों की मौके पर ही हुई मौत

0
333
दो व्यक्तियों की मौके पर ही हुई मौत
दो व्यक्तियों की मौके पर ही हुई मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Road Accident Case, इन्द्री ,26 जून, इशिका ठाकुर:
इन्द्री में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक कार चालक ने दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की ही घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों गाडियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना देर रात की बताई जा रही है।

स्विफ्ट गाड़ी ने उनको पीछे से टक्कर मार दी जिससे कारण दो व्यक्तियों की मौके पर ही हुई मौत

इन्द्री के निकटवर्ती गांव जनेसरों के पास मुरथल से 6 व्यक्ति मारूति वरना कार में सवार होकर अपने घर इन्द्री की ओर आ रहे थे। जैसे ही वो गांव जनेसेरों के पास शौच इत्यादि के लिए गाडी से उतरकर अपनी कार के पीछे खड़े हो गए तभी पीछे से एक तेज गति से आ रही स्विफ्ट गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मनीष व सोहेल की मौत हो गई। इस टक्कर में उनका एक अन्य साथी घायल हो गया है। दूसरी कार में भी सवार लोग घायल बताए जा रहे है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर घायलों को इन्द्री के सरकारी हॉस्पिटल में पहुंचाया। दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गौरतलब है कि मृतक मनीष इन्द्री के गांव चांद समंद का रहने वाला था वही दूसरा मृतक सोहेल लाडवा के गांव बपदा का रहने वाला था। इस बारे में जानकारी देते हुए मृतक मनीष के पार्टनर रविंदर ने बताया कि मुरथल शहर में उनका काम चल रहा है और वह अपने काम से वापस लौट रहे थे।

गाड़ी में कुछ नकदी व कागजात भी रखे थे जोकि हादसे के बाद गाड़ी में नहीं मिले

उन्होंने बताया कि गांव जनेसेरो के पास शौच इत्यादि के लिए उतरकर वह कार के पीछे खड़े हो गए तभी पीछे से एक तेज गति से आ रही स्विफ्ट गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मनीष व सोहेल की मौत हो गई। मनीष व सोहेल दोनों ही आपस में रिश्तेदार हैं तथा गांव मटक माजरी के पास ही उनकी दुकान है जहा पर उनका इंटीरियर का कार्य है। घटना की सूचना मिलने के बाद काफी देर के बाद पुलिस पहुंची। रविन्द्र ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी में कुछ नकदी व कागजात भी रखे थे जोकि हादसे के बाद गाड़ी में नहीं मिले हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि उनके कागज लौटा दे जोकि बहुत ही जरूरी कागजात है। वहीं पुलिस ने दोनों गाडय़िों को ही कब्जे में लेकर के अपनी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Online Fraud Case : ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : International Drug De-Addiction Day : नशे का व्यापार करने वालों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

Connect With Us: Twitter Facebook