करनाल: गुरुओं के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प 

0
341
प्रवीण वालिया, करनाल: 
सिख पंथ के आठवें गुरु गुरु हरकिशन जी महाराज का प्रकाशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम डेरा कारसेवा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की सरपरस्ती डेरा प्रमुख बाबा सुक्खा सिंह ने की। इस अवसर पर समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरु की महिमा का बखान भाई अम्रत पाल सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि गुरु पर संदेह नहीं करना चाहिए। गुरु से सवाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने गुरु की सत्ता को सर्वोच्च बताया। इस अवसर पर महिलाओं ने कीर्तन किया। कार्यक्रम में डेरा प्रमुख बाबा सुक्खा सिंह ने कहा कि गुरु हरकिशन जी महाराज पंथ के आठवें गुरु थे। उन्होंने अपने समय में मानवता की रक्षा के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि गुरु हरकिशन जी महाराज ने मानवता का संदेश दिया।। इस अवसर पर गुरु पर्व प्रबंधक कमेटी के इंद्रपाल सिंह ने सभी से अपील की कि गुरु के प्रकाशोत्सव पर अपने घरों में प्रकाश करें। उन्होंने सभी से गुरुओं के बताए रास्ते पर चलने की अपील की। कार्यक्रम में अटूट लंगर बरता गया। इस अवसर पर इंद्रपाल वरिंदर सिंह, गुरूपाल सिंह, हरप्रीत नरूला, तेजिंदर सिंह, दविंदर सिह चीमा, गुरुसेवक सिंह, जसविंदर सिंह उपस्थित थे।
फोटो कैपशन2केएनएल-8