प्रवीण वालिया, करनाल :
वायस आफ इंडिया और नवचेतना मंच ने हरियाणा सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से 21वीं रफी-किशोर नाइट का आयोजन किया। यह्व आयोजन बॉलीवुड के महान कलाकार दिलीप कुमार और कोरोना वारियर्स को समर्पित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ फिल्म जगत के जाने माने कलाकार यशपाल शर्मा द्वारा शमा रोशन करके किया गया। इस अवसर पर उनके साथ शिक्षाविद् और नवचेतना मंच के संयोजक एसपी. चौहान, श्रीमति सीमा चैहान, वाइस आफ इंडिया के निदेशक डा. कृष्ण अरोड़ा , गोमा अरोड़ा, करुणा अरोड़ा, अनरुध कालरा, एडवोकेट नरेश बराना, सीए संदीप अरोड़ा, महेश शर्मा, अशोक महेंद्रू, नरेंद्र अरोड़ा, मुख्यमंत्री के स्थानीय प्रतिनिधि संजय बठला, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य शाम बतरा, पूर्व अतिरिक्त सचिव हरियाणा सरकार रोशन लाल, एसबीआई के चीफ मैनेजर अजीत राही, महेश चंद्र विशेष रूप से उपास्थि थे। कार्यकम काआरंभ देव द्वारा मेरा जीवन कोरा कागज गाकर किया गया । जाने माने समाज सेवी कपिल अत्रेजा ने छूकर मेरे मन को गाकर समां बांध दिया। दूरदर्शन के स्थानीय निदेशक अनिल वधावन ने रिमझिम गिरे सावन और उभरती कलाकार अर्शिया ने जब छाए मेरा जादू सुनाकर सब का मन मोह लिया। अमृत पाल ने ना तू जमीं के लिए और न आसमां के लिए गुनगुना कर दर्शकों की तालियां बटोर ली वहीं अनु ने अपने जमाने का गीत ,बिंदिया चमकेगी सुनाया स्थानीय कलाकार आरपी. सिंह ने जो बात तुझमें है गाया तो राकेश सचदेवा ने मनमोहक अंदाज में दिल क्या करे जब किसी को गाकर सब का मन मोह लिया।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए करनाल आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा. अभय सूद ने ऐ मेरी शाह ऐ खूबा पेश किया तो दर्शकों के पांव थिरक उठे। अनु बतरा ने गीत गाकर समां बांध दिया। लक्की ने बचना ए हसीनों गीत सुनाकर दर्शकों तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की चौदहवीं पादान पर नव चेतना मंच के संयोजक एसपी चौहान ने दुनिया में कितना गम है, मेरा गम कितना कम है सुनाकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। गौरव ने खाई के पान बनारस वाला गीत सुनाया। रफी किशोर नाइट में मुख्य रूप से जेआर. कालड़ा, दिनेश गुलाटी, सरिता ठाकुर, सुनील बिंदल एवं श्रीमती बिंदल, दीप्ति एवं मयंक एडवोकेट धर्मपाल गुप्ता ,कपिल गुप्ता, एडवोकेट नरेश बराना, नरेंद्र अरोड़ा, जंग बहादुर चौहान, ओमबीर राणा, विशाल गुप्ता ,नरेश अरोड़ा, रीना अरोड़ा, अंजू छाबड़ा, सुनील छाबड़ा, अशोक अरोड़ा, मंजू, लीना अरोड़ा, संजीव मेहता ,वैशाली अरोड़ा, कला एवं संस्कृति विभाग हरियाणा सरकार की प्रोग्राम आफीसर डॉ. दीपिका मुख्य रूप से शामिल थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में उद्योगपति भूषण गोयल, रोहित गुप्ता, वाई सत्य नारायण अग्रवाल, एसपी. चौहान, डॉ. भरत सिंघल, कनिष्क गुप्ता, राकेश सचदेवा, सुनील बिंदल तथा आर्ट एंड कल्चर विभाग हरियाणा सरकार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. कृष्ण अरोड़ा ने सभी का धन्यवाद किया ।