प्रवीण वालिया, करनाल :
भाजपा सरकार केवल प्रपंच और झूठे प्रचार के आधार पर सत्ता में बने रहने के लिए अपना कंपनी राज चलाकर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। झूठ लूट, विघटनकारी साजिश और षड्यंत्र तथा जासूसी इनके एजेंडे का मूल आधार रहा है। यह शब्द प्रदेश कांग्रेस कमेटी हरियाणा के प्रवक्ता प्रो. राय सिंह गुर्जर ने कहे। उन्होंने कहा कि जितनी भी योजनाएं किसान मजदूर को लाभ पहुंचाने, व्यापारी और कर्मचारी तथा युवाओं को रोजगार देने के साथ विभिन्न वर्गों के लिए चलाई जा रही है उनका जमीन पर परिणाम शून्य है जबकि फर्जी आंकड़ों की बाजीगरी से झूठी वाहवाही लूटना चाहते हैं उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष स्वाभिमान एवं संघर्ष के प्रतीक तिरंगे झंडे का सहारा लेकर इतिहास में अपना बलिदान एवं योगदान खोजना चाहते हैं। गुर्जर ने कहा कि जब बलिदान और कुबार्नी के इतिहास में नाम दर्ज करवाने का समय था तब विचारधारा के जुड़े संगठन ने तिरंगे यात्रा एवं भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अपने तिरंगा यात्रा में 52 वर्ष तक नागपुर के मुख्यालय पर झंडा न फहराने का कारण भी बताएं और जिन युवा देशभक्तों ने झंडा फहराया था उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।