प्रवीण वालिया, करनाल :
हरियाणा पुलिस विभाग की तरफ से अवैध शराब का कारोबार करने वाले, जुआ व सट्टा खेलने वाले, अवैध हथियार रखने व उनकी तस्करी करने वाले, मुकदमों में भगोड़े घोषित व बेल जंपरों की धरपकड़ के लिए 16 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक एक विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान में करनाल पुलिस द्वारा ऐसे अपराधों की रोकथाम करते हुए इन अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की गई। ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए करनाल पुलिस ने भारी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार किया व उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व अवैध हथियार बरामद किए गए। करनाल पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी व कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला करनाल के विभिन्न थानों में आबकारी अधिनियम के तहत 163 मामले दर्ज किए हैं। इन मामलों में 172 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 3567 बोतल अवैध देसी शराब, 236 बोतल कच्ची शराब, 551 बोतल अंग्रेजी शराब, 142 बोतल बियर व कच्ची शराब तैयार करती दो भट्टियों को बरामद किया गया। अवैध हथियार रखने व सप्लाई करने के अपराध में अलग-अलग थानों में 12 मामले दर्ज किए गए।
इन मामलों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 10 अवैध पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस व दो चाकू बरामद किए गए। इसी प्रकार ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलने वाले, सट्टा लगाने वाले व अन्य प्रकार से जुआ खेलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऐसे 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ करनाल के विभिन्न थानों में जुआ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 44 मामले दर्ज किए गए। ऐसे आरोपियों के कब्जे से नकदी के तौर पर 105282 रुपए बरामद किए गए। आबकारी अधिनियम, जुआ अधिनियम व शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के साथ-साथ माननीय अदालत व पुलिस की तरफ से भगोड़े घोषित किए गए आरोपियों व बेल जंपरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा संख्या में ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए गए। ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास करते हुए जिला करनाल के अलग-अलग थानों के विभिन्न मुकदमों में 50 भगोड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा विचाराधीन चल रहे मामलों में जमानत पर आने के बाद तारीख पेशी पर नहीं जाने वाले 37 बेल जंपर आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। अत: यह कार्रवाई बेशक एक विशेष अभियान के तहत की गई हो लेकिन भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।