प्रवीण वालिया, करनाल:
करनाल के थाना सेक्टर 32/33 प्रबंधक उप निरीक्षक रामपाल व उनकी सहयोगी टीम ने 22 अक्टूबर 2022 को सुबह के समय झुग्गी झोपड़ी नजदीक ट्रेफिक पार्क सेक्टर-7 करनाल में रहने वाले एक 8 वर्षीय बालक समर की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
बच्चे का अपहरण कर गड्ढे में दबा दिया
इस वारदात के संबंध में 22 अक्टूबर 2022 को करनाल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रेफिक पार्क के पास सेक्टर 7 करनाल से एक बच्चा जिसकी उम्र करीब 8 साल है, किडनैप हुआ है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा मौके पर पहुंचकर बच्चे की तलाश की गई। तलाशी के दौरान झुग्गी में ही एक जगह पर ताजी मिट्टी खुदी हुई मिली। उस मिट्टी पर ईंटें रखी थी। जब उन ईटों को उठाकर मिट्टी हटाकर देखा तो मिट्टी से बच्चे का एक हाथ दिखाई दिया।
जिसके बाद बच्चे को बाहर निकाला गया और उस बच्चे की पहचान समर उम्र 8 साल पुत्र पवन कुमार वासी छोटा लेवा जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश हाल झुग्गी झोपड़ी नजदीक ट्रेफिक पार्क सेक्टर 7 करनाल के तौर पर हुई। जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या करके शव को खुर्द बुर्द करने के लिए मिट्टी में दबा दिया था। इस संबंध में बालक समर की माता सुमित्रा देवी उर्फ गुड़िया के बयान पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बालक समर की हत्या करने व हत्या करके सबको खुर्द बुर्द करने के अपराध में थाना सेक्टर 32/33 में धारा 302 व 201 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी मेरठ रोड करनाल से गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक रामफल प्रबंधक थाना सेक्टर 32/ 33 व उनकी सहयोगी टीम द्वारा 29 अक्टूबर 2022 को आरोपी गुलफाम उर्फ गुलफाम आजाद पुत्र शमशेर नबी आजाद जिला नूंह को विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर मेरठ रोड करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पिछले करीब 2 महीने से करनाल में रह रहा था। जिसका करनाल में कोई ठिकाना नहीं था और वह इधर-उधर घूम फिरकर करनाल में रह रहा था। प्रारंभिक जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी पहले भी उस झुग्गी झोपड़ी व आसपास के बच्चों के साथ खेलता था।
वारदात वाले दिन भी आरोपी शिकायतकर्ता की गैरमौजूदगी में बच्चों के साथ खेल रहा था। आरोपी ने झुग्गी में रखा बालक समर का केला खा लिया। जिसको लेकर बालक समर जिद करने लगा। इसी बात को लेकर आरोपी ने समर की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को मिट्टी में दबाकर मौके से फरार हो गया। पूछताछ में आरोपी बार-बार अपना पता ठिकाना बदल-बदल कर बता रहा है। आरोपी को आज पेश अदालत करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व मामले का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : चुनावी प्रक्रिया के दौरान 31 अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवार ले सकते है नाम वापिस: उपायुक्त अनीश यादव
Connect With Us: Twitter Facebook