करनाल : स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, 4 युवकों संग मिली महिला

0
498
Arrested
Arrested

प्रवीण वालिया, करनाल :
सीएम सिटी के सैक्टर-7 में एक स्पा सैंटर पर पुलिस ने रेड मारकर वहां से एक महिला को 4 लड़कों के साथ पकड़ा है। बता दें कि पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। तभी पुलिस पार्टी ने स्पा सैंटर पर पहुंचकर रेड मारी। रेड पार्टी में महिला पुलिस भी मौजदू रहीं। देखते ही देखते वहां लोग भी एकत्रित हो गए। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने दुकान का शटर खटखटाकर अंदर मौजूद होने की शंका के चलते शटर खोलने के लिए आवाजें लगाई लेकिन पुलिस के डर से अंदर मौजूद इन लोगों ने शटर नहीं खोला। पुलिस को शक हुआ कि शायद अंदर कोई है। क्योंकि शटर अंदर से बंद किया हुआ था। आखिर जब पुलिस के शटर खटखटाने के बावजूद भी अंदर से किसी तरह का कोई रिस्पांस नहीं आया तो फिर पुलिस को शटर तोड़ना पड़ा। जैसे ही शटर तोडकर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो 4 लडके व एक महिला को वहां पाकर हैरान रह गई। सैक्टर-6 चौकी इंचार्ज शिव चरण ने बताया कि पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो इन लडकों ने बताया कि उन्होंने इस महिला को बाहर से बुलवाया हुआ था। पुलिस अधिकारी शिवचरण ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी अपने आस-पास इस तरह की गतिविधियों का पता चले तो बेझिक पुलिस को सूचित करें। शर्म व संकोच न करें। बल्कि इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। ताकि मौके पर पहुंच कर उचित कार्रवाई की जा सके।