प्रवीण वालिया, करनाल:

1 अगस्त को कैथल रोड स्थित नई पुलिस लाईन करनाल के सभागार में पुलिस अधीक्षक करनाल ने जिले के तमाम उप पुलिस अधीक्षकों, थाना प्रबधकों, चौकी इंचार्जों व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा इंचार्जों के साथ अपराध नियंत्रण व लॉ एंड आर्डर की स्थिति के मध्यनजर मीटिंग की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपराध ना होने देने, अपराध होने पर उसे जल्द ट्रेस कर पीड़ित को न्याय दिलाने और असल आरोपी को जल्द से जल्द व सख्त से सख्त सजा दिलवाने के निर्देश दिए। इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को भी जाना और इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित को उचित निर्देश दिये। इस दौरान अपराध की रोकथाम हेतु बेहतर कार्य करने व लॉ एंड आर्डर की स्थिति को संभालने में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।