Aaj Samaj (आज समाज),Karnal Police Crime Unit CIA,प्रवीण वालिया, करनाल : करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-02 इन्चार्ज निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा अपनी एक टीम को ए.एस.आई. विकास कुमार की अध्यक्षता में थाना तरावड़ी क्षेत्र में गस्त के लिए रवाना किया।
थाना तरावड़ी क्षेत्र में गस्त के दौरान करनाली मौहल्ला में एक आदमी पुलिस की गाड़ी को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा, पुलिस टीम द्वारा गाड़ी रोककर जैसे ही उससे बात करनी चाही तो वह भागने लगा। जिसपर ए.एस.आई. विकास कुमार व उनकी टीम ने सतर्कता का परिचय देते हुए उसे काबू कर लिया और जब उससे भागने का कारण पूछा गया तो उसने अवैध शराब बताया। जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी….. रोबिद पुत्र राजेन्द्र सिंह वासी करनाली मौहल्ला, तरावड़ी को गिरफतार कर उसके कब्जे से 132 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की। जिसके खिलाफ थाना तरावड़ी में मुकदमा नं0 184 दिनांक 01.05.2024 धारा आबकारी अधिनियम दर्ज किया गया।
इसके अलावा मंगलौरा चौकी इन्चार्ज ए.एस.आई. रोहताश सिंह अपनी टीम के साथ मंगलौरा नाके पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे, जो नाका पर एक गाड़ी सी.आर.वी. होन्डा को रोकने पर उसके ड्राईवर आरोपी सतनाम सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी उतम नगर, दिल्ली हाल किरायेदार थाना भवन शामली, उतर प्रदेश ने उंची आवाज में बोलना शुरू कर दिया कि यह क्या है क्यों चैकिंग के नाम पर आमजन को परेशान कर रहे हो।
जिसपर चौंकी इन्चार्ज रोहताश सिंह ने उन्हें अपनी गाड़ी की चैकिंग करवाने के लिए कहा कुछ देर तो वह टाल मटोल करता रहा लेकिन थोड़ी देर बाद उसने गाड़ी खोली तो पुलिस टीम द्वारा उसकी गाड़़ी से 42 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफतार कर उसके खिलाफ थाना मधुबन में आबाकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
- Surya Mandir Foundation Day Celebration: हुड्डा सरकार में कांग्रेस ने लोगों को प्रताड़ित करने का किया था काम : नायब सिंह सैनी
- Jannayak Janta Party ने करनाल विधानसभा उपचुनाव में राजेंद्र मदान को बनाया प्रत्याशी, मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
Connect With Us : Twitter Facebook