Karnal News: करनाल पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को किया काबू

0
207
Karnal News: करनाल पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को किया काबू
Karnal News: करनाल पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश को किया काबू

कई गंभीर मामलों में वांटेड चल रहा था बदमाश
Karnal News (आज समाज) करनाल: करनाल की सीआईए-2 शाखा ने 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी कई गंभीर मामलों में वांटेड चल रहा था। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का मेडिकल चेकअप करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में करवाया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया जाएगा। पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नवीन पानीपत जिले के राक्सेड़ा गांव का रहने वाला है। पहले भी वह दो बार जेल की सजा काट चुका है। उस पर 10 से 11 मामले दर्ज हैं, जिनमें लूटपाट और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। इसी साल आरोपी ने मधुबन के पास एक व्यक्ति से बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है, ताकि इस मामले और अन्य घटनाओं की सच्चाई सामने आ सके।

बदमाश के पास से देसी कट्टा और जिंदा रौंद मिले

पकड़े गए आरोपी के पास से देसी कट्टा और जिंदा रौंद मिले हैं। पुलिस का कहना है कि यह हथियार किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना के तहत साथ रखे गए थे। जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि बदमाश पर इनाम था और कई वारदातों में वांटेंड था। जिसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से कई और घटनाओं का खुलासा होगा।

ये भी पढ़ें : Manmohan Singh: मनमोहन के प्रोत्साहन के बिना मुश्किल थी आर्थिक रफ्तार को धार