Aaj Samaj (आज समाज), Karnal News,करनाल, इशिका ठाकुर : करनाल एसटीएफ टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर अमन उर्फ चंगा व दीपक उर्फ दिप्पी को एक 32 बोर की देसी पिस्टल तथा दो जिंदा करतू सहित गिरफ्तार किया है। बिश्नोई गैंग के पकड़े गए दोनों आरोपियों ने जिला कुरुक्षेत्र के सत्येंद्र पाल सिंह से 2 करोड़ की फिरौती की मांग की थी और फिरौती न देने पर सत्येंद्र पाल के ऊपर गोलियां चलवा कर जानलेवा हमला करवाया था।
कुरुक्षेत्र सेक्टर 3 निवासी सत्येंद्र पाल का वर्टेक्स ओवरसीज के नाम से नए बस स्टैंड के नजदीक कार्यालय है। पीड़ित सतिंदर पाल के मोबाइल पर विदेशी नंबर से बार-बार फोन मैसेज और उसके घर पर पर्चा जिस पर लॉरेंस बिश्नोई वार्निंग लिखकर दो करोड़ की श्रुति की मांग की जा रही थी तथा फिर रोटी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी
धमकी देने वालो ने अपना नाम लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अनमोल बिश्नोई व आसु उर्फ भानू वासी साम्बली जिला करनाल बताया था। दिनाक 9 नवंबर को सतेन्द्रपाल जिस समय अपने घर की बालकोनी में खड़ा था उस समय मोटर साईकिल सवार दो नौजवान लडको ने सतेन्द्रपाल को जान से मारने की नियत से सतेन्द्रपाल के ऊपर पिस्टल से दो रौंद फायर किये थे ।
जिस सम्बन्ध मे पुलिस ने 17 नवंबर को आरोपी दीपक उर्फ दीपी वासी गांव कालरम थाना मधुबन जिला करनाल को , जो वारदात के समय मोटर साईकिल चला रहा था और आरोपी अमन उर्फ छांगा वासी गांव कालरम थाना मधुबन जिला करनाल नजदीक साई मन्दिर गांव अराईपुरा रोड परोडा जिला करनाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य है और गैंग द्वारा मांगी गई फिरौती की रकम यदि कोई व्यक्ति नही देता है तो हम उसको जान से मारने की नियत से उस पर गोलिया चलाते है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है।
यह भी पढ़ें : Sri Krishna School Sihama के विद्यार्थियों ने मैट्रिक्स ऑलम्पियाड़ में किया उत्कृष्ट प्रर्दशन
यह भी पढ़ें : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,
Connect With Us: Twitter Facebook