Aaj Samaj (आज समाज),Karnal News,करनाल, इशिका ठाकुर :करनाल पुलिस की सीआईए वन की टीम द्वारा बंधक बनाकर पैसों की मांग करने वाले दो आरोपियों ओबुल शेट्टी पुंडरी काकसुड वासी रामा टॉकीस लाइन मचरला गुंटूर हैदराबाद आंध्र प्रदेश और चिलम चरला सुरेश कुमार वासी पुलिस स्टेशन रोड विजयापुरी साउथ हैदराबाद आंध्र प्रदेश को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से बंधक आशु वासी वार्ड नंबर 10 घरौंडा करनाल को छुड़ाया गया।
मामले की जांच में पाया गया कि दिनांक 3 अक्टूबर को कार्तिक और गौरव पुत्र नाथूराम निवासी कालराम के कहने पर आशु वाशी वार्ड नंबर 10 घरौंडा कुछ कागजात देने के लिए नामित आरोपियों के पास हैदराबाद गया था। वहां पहुंचने के बाद आरोपियों ने पीड़ित आशु को बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की। दिनांक 7 अक्टूबर को आशु के फोन से पीड़ित के भाई आकाश के पास फोन आया और आरोपियों ने बात करके 5.50 लाख रुपयों की डिमांड की और बोले की कार्तिक और गौरव ने हमारे 5.50 लाख रुपए देने हैं तो आप रुपए देदो और हम आपके भाई आशु को छोड़ देंगे।
कुछ देर में आरोपियों ने आशु की बिना कपड़ों की वीडियो उसके भाई आकाश के पास भेजी।
डर के कारण रुपए की मांग करने के बाद आशु के भाई आकाश ने आरोपियों के दिए हुए खाते में कुछ रुपए भेज भी दिए थे। फिर पीड़ित के भाई आकाश ने कार्तिक और गौरव को मामले के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा भाई कल तक आ जाएगा । लेकिन आशु नही आया। फिर अगले दिन परेशान होकर पीड़ित आशु के भाई आकाश ने थाना घरौंडा में मामले के बारे में शिकायत दी। आकाश की शिकायत पर थाना घरौंडा में दिनांक 9 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया।
- Strike by Rural Sanitation workers : ग्रामीण सफाई कर्मियों की मांगों को जल्द पूरा करे सरकार : सतबीर गोयत
-
Maulana Saidur Rahman : शिक्षा और जागरूकता से किया जा सकता है आतंकवाद का अंत : मौलाना
- PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ पहुंचकर किए आदि कैलाश के दर्शन
Connect With Us: Twitter Facebook