इशिका ठाकुर,करनाल:
आरोपी के कब्जे से पांच हजार रुपये की नगदी की गई बरामद :
जिला पुलिस करनाल के थाना सेक्टर 32/33 की टीम द्वारा एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जिसने अपने ही दादा के घर का ताला तोड़कर उसमें घुस कर नगदी व जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में थाना सेक्टर 32/33 में एक शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें शिकायतकर्ता इंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह वासी गली नंबर 2 सूरज नगर करनाल बताया कि वह किसी काम से 20 दिन से अपने घर से बाहर गया हुआ था। जब वह घर वापिस लौटा तो उसके मकान का ताला टूटा मिला और घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ मिला। जिसने चेक करने पर देखा तो उसके घर से दस हजार रुपये की नगदी गायब मिली। शिकायतकर्ता ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपने पोते अनवर पर संदेह जाहिर किया था। जिस संबंध में थाना सेक्टर 32/33 में मुकदमा नंबर 616 दिनांक 26 अगस्त 2022 धारा 380, 457 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया।
नशे के लिए अपने दादा के घर में की चोरी
मामले की आगामी जाँच पड़ताल एएसआई संदीप कुमार थाना सेक्टर 32/33 को सौंपी गई। जाँच पड़ताल के दौरान कल दिनांक 29 अगस्त को एक आरोपी अनवर पुत्र सतवीर सिंह वासी सूरज नगर करनाल को विश्वसनीय सूचना पर मेरठ रोड करनाल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा नशा पूर्ति के लिए उपरोक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जिसके बाद आरोपी के कब्जे से पांच हजार रुपये की नगदी बरामद की गई। आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।