Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Police Arrested A Drug Smuggler, करनाल,23 जून, इशिका ठाकुर:
पुलिस अधीक्षक शशांक के निर्देशानुसार असंध पुलिस ने नशे का कारोबार व नशा करने के आदी लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।इसी कड़ी में आज असन्ध पुलिस द्वारा द्वारा नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाते हुए डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले एक आरोपी संदीप उर्फ काली को खेडी सर्फली के बस अड्डा के पास से काबू किया।

आरोपी की गाडी को पुलिस ने कब्जे में लिया

तलाशी लेने पर आरोपी की गाडी में से एक पोलोथीन जिसमें दो किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी की गाडी को पुलिस ने कब्जे में लिया। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि आरोपी डोडा पोस्त का नशा करने का आदी है और सस्ते दाम पर डोडा पोस्त खरीदकर महंगे दाम पर बेचने का भी काम करता है। आरोपी ने बताया कि वह डोडा पोस्त को कुछ दिन पहले ही राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित एक जगह से एक व्यक्ति से सोलह सौ रूप्ये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदकर लाया था और आगे करीब चार हजार रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से नशे के आदी लोगों को सप्लाई करना था। आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है।

यह भी पढ़ें : Karnal News : आपराधिक वारदात में संलिप्त रहने वाले आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा : पुलिस अधीक्षक

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE