- चावल के कट्टे चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,
- कब्जे से 50 कट्टे चावल और वारदात में इस्तेमाल पिकअप गाड़ी की बरामद*
Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Police, करनाल,20 अक्टूबर, इशिका ठाकुर :
जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में चोरों की धर पकड़ लगातार जारी है। इसी कड़ी में अपराध शाखा 2 के प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल के नेतृत्व में टीम द्वारा सूचना पर आरोपी *विकास वासी वार्ड नंबर 13 नियर केडीएम स्कूल घरौंडा, शेखर पाल वासी बड़ा गांव को बजीदा रोड और आरोपी देवीदयाल वासी बड़ा गांव* को बड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 50 कट्टे चावल व वारदात में इस्तेमाल पिकअप बोलेरो एचआर 45सी 4527 को बरामद किया गया।
मुकदमे की आगामी तफ्तीश में सीआईए टू करनाल के एएसआई कृष्ण की अध्यक्षता में पूछताछ में पाया गया कि आरोपियों ने 16 अक्टूबर को शिकायतकर्ता संदीप वासी सेक्टर 5 करनाल के गोदाम बजीदा रोड से 50 कट्टे चावल चोरी करके वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में थाना शहर करनाल में दिनाक 16 अक्टूबर को धारा 380 भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा नंबर 870 दर्ज किया गया था। आरोपियों ने जल्दी पैसे कमाने के लालच में वारदात को अंजाम दिया था। तीनों आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
- Karna Stadium Karnal : करप्शन हमारे लिए पाप,किसी भी कीमत पर करप्शन नही किया जाएगा बर्दाश्त:सीएम
- Shardiya Navratri 2023, 7th Day : ऐसा है मां का सातवां स्वरूप, जानें मां कालरात्रि की कथा
- Shardiya Navratri 2023 6th Day : नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें कथा, प्रिय रंग
Connect With Us: Twitter Facebook