Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Police, करनाल, 11 अगस्त, इशिका ठाकुर
करनाल पुलिस ने 10 अगस्त को एक आरोपी रजत कुमार वासी धनौरा जागीर को गिरफ्तार किया है । आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद की गई है। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने दोस्त अमृतलाल वासी धनौरा व अन्य दोस्त के साथ मिलकर यह असला शौकिया तौर पर उत्तरप्रदेश से नामालूम व्यक्ति से ₹4000 में खरीद कर लाया था। आरोपी के दोस्त ने भी असला के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया हुआ है। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Mission Indradhanush Program के तहत 494 गर्भवती महिलाओं एवं 2135 बच्चों को लगाए जा चुके हैं टीके : सिविल सर्जन
यह भी पढ़ें : Basketball Competition : भारत को जानो व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन