Aaj Samaj (आज समाज), Karnal Police, करनाल, 5 जून, इशिका ठाकुर:
करनाल पुलिस के थाना सेक्टर-32/33 के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी की टीम द्वारा सेल्फी लेने के चक्कर में एक्सिडेंट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार होने के एक आरोपी अमित अरोड़ा पुत्र अशोक कुमार वासी गली न0.19 कर्ण विहार कालोनी करनाल को इंचार्ज पुलिस चौकी सेक्टर-6 की टीम द्वारा साक्ष्यों के आधार पर 3 जून कर्ण विहार करनाल से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी दिनांक 29 मई 2023 को शाम के समय एक अज्ञात गाड़ी चालक, संधु कालोनी के सामने ग्रीन बेल्ट सेक्टर-7 पर अपनी गाडी को बड़ी तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए सड़क पर सैर कर रही महिलाओं को पीछे से सीधी टक्कर मारकर मौका से फरार हो गया था। इस वारदात में अन्जु साई (भजन गायिका) पत्नी नवनीत व शशी पाहवा पत्नी सतीश पाहवा निवासी सेक्टर-6 करनाल की दुर्घटना में आई चोटों के कारण मृत्यू हो गई थी और निशी शेरा पत्नी सतेन्द्र शेरा वासी सैक्टर-6 करनाल घायल हो गई थी। इस संबंध में शिकातयकर्ता व चश्मदीद महिला निशी शेर के ब्यान पर थाना सेक्टर-32/33 में मुकदमा दर्ज किया हुआ था।
आरोपी से पूछताछ व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच में हुआ खुलासा
इस पर जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात नायब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर 03 मई को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कर्ण विहार में एक मेडिकल स्टोर चलाता है। वारदात वाले दिन आरोपी ने शराब का ज्यादा सेवन किया हुआ था। आरोपी ने बताया कि वह अपनी कार लेकर सैक्टर-7 मार्किट की तरफ जा रहा था।
उसी दौरान उसने कार के शीशे डाउन कर लिए और कार का म्यूजिक तेज कर लिया। इसके बाद आरोपी कार में से अपनी बाजू बाहर करके सेल्फी लेने लगा व वीडियो बनाने लगा। इसी दौरान आरोपी ने अपनी गाड़ी से उपरोक्त महिलाओं को पीछे से सीधी टक्कर मारी दी और मौका से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दुर्घटना वाली क्षतिग्रस्त गाड़ी को बरामद कर लिया गया है। आरोपी को दिनांक 04 जून को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Srikrishna School Mahendragarh ने बॉक्सिंग में जीते छः गोल्ड व दो सिल्वर मेडल
यह भी पढ़ें : Union Public Service Commission : गांव देवास के होनहार छात्र अक्षय कुमार ने किया क्षेत्र का नाम रोशन