Karnal Police में कार्यरत होमगार्ड ने रची लूटपाट की झूठी साजिश

0
262
लूटपाट की साजिश
लूटपाट की साजिश

Aaj Samaj (आज समाज),Karnal Police,करनाल,23 मई, इशिका ठाकुर:

करनाल सिटी थाना में तैनात ब्रास गांव के होमगार्ड सुनील ने कस्बा निसिंग के सांभली रोड़ पर लूटपाट की साजिश को अंजाम दिया। इतना ही नहीं होमगार्ड सुनील कुमार ने पुलिस को गुमराह करते हुए निसिंग थाने में सूचना देते हुए बताया कि जब वह निसिंग स्थित IIFL गोल्ड लोन कंपनी में अपने गहने रख डेढ़ लाख लेकर सांभली रोड़ पर पहुंचा तो दो नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर उससे डेढ़ लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

लूटपाट की घटना की सूचना पाकर DSP सुरेश कुमार व CIA की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए और गोल्ड लोन कंपनी में लगे CCTV कैमरे चेक किए तो पता चला कि सिटी थाने में तैनात सुनील कंपनी में गोल्ड जमा करवाकर मैनेजर से 60 हजार रुपए लेकर गया था। जिसमें 30 हजार रुपए उसके बैंक खाते में ऑनलाईन ट्रासफर किए और 30 हजार रुपए उसे कैश दिए गए।

मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि जब सुनील से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके ट्रैक्टर की डेढ़ लाख रुपए की किश्त बकाया है लेकिन किश्त भरने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। जिसके कारण उसने यह साजिश रची थी।

बीएसपी सुरेश कुमार ने बताया होमगार्ड सुनील के खिलाफ झूठी शिकायत देने व पुलिस का काम प्रभावित करने के मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Bike Theft Incidents: करनाल पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी किए गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Legally Speaking: दो हजार रुपए के करेंसी नोट को बदले जाने वाली अधिसूचना के खिलाफ याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित

Connect With Us: Twitter Facebook