प्रवीण वालिया, करनाल :  

गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल की एनसीसी यूनिट द्वारा कारगिल विजय दिवस पर वेबीनार का आयोजन किया गया। 7 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल संदीप नैन तथा एडम आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल कुलदीप कुमार के निर्देशन में आयोजित इस वेबीनार में मुख्य वक्ता कालेज के प्राचार्य डा. मेजर सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को कहा कि भारतीय सेना ने कारगिल विजय प्राप्त कर एक मिसाल कायम की है। इस जीत को पाकिस्तान आज तक पचा नहीं पा रहा है। कालेज प्रबंधन समिति के प्रधान  कंवरजीत सिंह प्रिंस ने कहा कि हमारे कालेज के बहुत से विद्यार्थी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एनसीसी के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं भारतीय सेना में भर्ती होकर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दें। एनसीसी आफिसर लेफ्टिनेंट डा. देवी भूषण ने सभी का स्वागत किया एवं कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोरोना काल में कैड्टस ने अपनी सेवाएं दी, वैसे ही हर क्षेत्र में हमारे विद्यार्थी सेवा प्रदान करते रहते हैं। इस वेबीनार में विद्यार्थी कारगिल वारियर के साथ रूबरू हुए और कारगिल युद्ध लडने वाले योद्धाओं ने अपने अनुभव सांझा किए। इस वेबीनार में गुरपाल, अंकित, नीरज, वर्षा मान, प्राची दहिया, डा. गुरिंद्र सिंह, डा. बीर सिंह, डा. दीपक, डा. जुझार सिंह, लैफ्टिनेंट गुरमीत सैनी, लैफ्टिनेंट मलखान सिंह, लैफ्टिनेंट संदीप ने भी भाग लिया।