करनाल : गांजा पत्ती सहित एक आरोपी गिरफ्तार

0
277
arrest
arrest

प्रवीण वालिया, करनाल :

गांजा पत्ती सहित एक आरोपी को पुलिस ने काबू किया है। बता दें कि 28 जुलाई की शाम को एएसआई धर्मबीर थाना घरौंडा की अध्यक्षता में टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एक पोलीथीन में गांजा पत्ती लेकर अनाज मण्डी घरौंडा से करनाल की तरफ जाएगा जो गांजा पत्ती के साथ काबू किया जा सकता है।  जिस पर प्राप्त सूचना के आधार पर घरौंडा अनाज मंडी पुल के नीचे नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान पुल के नीचे से एक व्यक्ति तेजबीर जिला करनाल को काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 470 ग्राम गांज पत्ती बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना घरौंडा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई बहादुर सिंह थाना घरौंडा को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि उसने उपरोक्त गांजा पत्ती को खुद के पीने व बेचने के लिए  थाना घरौंडा के एरिया से एक व्यक्ति से खरीदा था। आरोपी को जेल भेजा गया है।